Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीStreet Lights Installed in Haldwani for Women s Safety Under Beti Bachao Beti Padhao
असुरक्षित क्षेत्रों मे निगम ने लगाई स्ट्रीट लाइट
हल्द्वानी में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम के तहत असुरक्षित स्थानों पर नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट लगानी शुरू की है। उपनगर आयुक्त तुषार सैनी ने बताया कि कई प्रमुख स्थानों पर लाइटें ठीक की गई हैं और...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 24 Oct 2024 11:33 AM
Share
हल्द्वानी। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत आयोजित कार्यशाला मे बालिकाओं के द्वारा चिन्हित असुरक्षित स्थानों पर नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट लगानी शुरू कर दी है। उपनगर आयुक्त तुषार सैनी ने बताया कि जीजीआईसी कालाढूंगी रोड, उजाला नगर, जेल रोड चौराहे के साथ ही केबीएम स्कूल से मुखानी चौराहे तक, लालडांठ रोड मे मैट्रिक्स अस्पताल से तिलकनगर तक लाइट ठीक कर दी गई है। बताया कि जल्द ही सभी चिन्हित जगहों पर खराब लाइटों को बदलने के साथ ही नई लाइट लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।