50 हजार का इनामी नशा तस्करी का आरोपी 11 साल बाद गिरफ्तार
हल्द्वानी में एसटीएफ ने 11 साल से फरार नशा तस्कर रविंद्र सिंह को बिहार के मोतीहारी से गिरफ्तार किया है। वह 2013 में चरस के साथ पकड़ा गया था, लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद कोर्ट में पेश नहीं हुआ।...
हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता एसटीएफ ने 11 साल से फरार 50 हजार के इनामी नशा तस्करी के आरोपी को बिहार के मोतीहारी से गिरफ्तार किया है। आरोपी को 2013 में काठगोदाम पुलिस ने चरस के साथ दबोचा था। लेकिन जमानत के बाद वह फरार हो गया था।
एसटीएफ के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 12 दिसंबर 2013 को थाना काठगोदाम में पुलिस ने महिपालपुर थाना वसंतकुंज दिल्ली निवासी रविंद्र सिंह और प्रदीप निवासी जिंद हरियाणा को 6.610 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया था। कोर्ट से दोनों जमानत पर रिहा हुए थे। इसके बाद आरोपी रविंद्र सिंह कोर्ट में पेश नहीं हुआ। उसके खिलाफ कोर्ट ने वर्ष 2013 में गिरफ्तारी का वारंट जारी किया। इसी मामले में रविंद्र के साथी प्रदीप को 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा हो चुकी है। लेकिन रविंद्र तब से फरार चल रहा था। डीआईजी कुमाऊं ने आरोपित पर 50 हजार रुपये का इनाम जारी किया था। आरोपी को पकड़ने के लिए एसटीएफ उत्तराखंड के निरीक्षक अबुल कलाम के नेतृत्व में गठित टीम ने मंगलवार को उसे मोतीहारी बिहार से गिरफ्तार कर लिया। टीम में उपनिरीक्षक यादविंदर सिंह बाजवा, विद्यादत्त जोशी, कृपाल सिंह, संजय मेहरोत्रा, संजय कुमार, महेंद्र नेगी, मोहन असवाल, गोविंद बल्लभ रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।