रामपुर रोड में बेलबाबा तक लगेगी सोलर लाइट
हल्द्वानी के रामपुर रोड पर अंधेरे की समस्या का समाधान करने के लिए नगर निगम ने सोलर लाइट लगाने का निर्णय लिया है। रविवार को दस लाइटें लगाई गईं। अंधेरे वाले स्थानों की पहचान कर नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने...
हल्द्वानी, संवाददाता। रामपुर रोड में शाम ढलने के बाद अंधेरे की समस्या से जल्द लोगों को राहत मिलेगी। नगर निगम बेलबाबा तक सोलर लाइट लगाने जा रहा है। रविवार को निगम की कार्मिकों ने इस क्षेत्र में दस लाइट लगाईं। ऊधमसिंह नगर के साथ ही दूसरे प्रदेश के शहरों को हल्द्वानी से जोड़ने वाली रामपुर रोड में शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है। सड़क के फोरलेन बनने के बाद से यहां कई बार हादसे हो चुके हैं। इस समस्या के समाधान के लिए लाइट लगाने की मांग की जाती रही है। इसके समाधान के लिए निगम अपनी सीमा से आगे बेलबाबा तक सोलर लाइट लगाएगा। रविवार को दस लाइट लगाई गईं। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि अंधेरे वाले स्थानों को चिह्नित कर लाइट लगाई जा रही हैं। जल्द ही सभी जगह लाइट लगा दी जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।