छूटे छात्रों को दो सप्ताह में मिल जाए छात्रवृत्ति: सचिव
समीक्षा बैठक -समाज कल्याण निदेशालय में हुई समीक्षा बैठक में सचिव ने दिए निर्देश -कहा,
समीक्षा बैठक -समाज कल्याण निदेशालय में हुई समीक्षा बैठक में सचिव ने दिए निर्देश
-कहा, समाज के कमजोर तबके के लोगों के हितों के लिए प्रतिबद्ध रहें
हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। समाज कल्याण सचिव डॉ. नीरज खैरवाल ने बुधवार को समाज कल्याण निदेशालय में विभागीय योजनाओं और कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने छात्रवृत्ति योजनाओं पर खास फोकस करते हुए अधीनस्थों को निर्देश दिए कि छूटे हुए पात्र छात्रों को दो सप्ताह के भीतर छात्रवृत्ति दे दी जाए।
समाज कल्याण सचिव डॉ. खैरवाल ने इसके लिए महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा से फोन पर बात कर शिक्षा विभाग और जिला समाज कल्याण अधिकारियों से बेहतर तालमेल से कार्य करने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त सचिव ने पेंशन, ट्रान्सजेंडर जैसे पहलुओं की भी गंभीरता से समीक्षा की। संबंधित कार्यों को त्वरित गति से किए जाने के निर्देश उन्होंने विभागीय अधिकारियों को दिए। सचिव ने विभागीय अधिकारियों को समाज के कमजोर तबके के लोगों के हितों के लिए प्रतिबद्ध रहने और उनकी समस्याओं को संवेदनशीलता से हल करने पर जोर दिया। बैठक में समाज कल्याण निदेशक प्रकाश चन्द्र, वित्त नियंत्रक कमलेश भंडारी, उप निदेशक वासुदेव आर्य, पीएस बृजवाल आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय .....
हल्द्वानी में बुधवार को समाज कल्याण निदेशालय में सचिव डॉ. नीरज खैरवाल ने बैठक ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।