Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीsocial welfare department facing financial shortage to give old age pension widow pension to beneficiary

समाज कल्याण विभाग के पास वृद्ध-विधवाओं की पेंशन चुकाने का बजट नहीं 

समाज कल्याण विभाग के पास पेंशन धारकों को पेंशन देने के लिए बजट खत्म हो गया है। इस कारण पूरे राज्य में वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन धारकों की अंतिम तिमाही की पेंशन अब तक जारी नहीं हो पाई है।...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानी। तरेन्द्र बिष्ट, Thu, 4 March 2021 03:35 PM
share Share

समाज कल्याण विभाग के पास पेंशन धारकों को पेंशन देने के लिए बजट खत्म हो गया है। इस कारण पूरे राज्य में वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन धारकों की अंतिम तिमाही की पेंशन अब तक जारी नहीं हो पाई है। अंतिम किस्त जारी करने के लिए विभाग के पास सभी स्रोतों से बजट जुटाकर भी करीब 60 करोड़ रुपए कम पड़ गए हैं। उत्तराखंड में 4.55 लाख वृद्धावस्था पेंशन, 1.72 लाख विधवा और 73 हजार दिव्यांग लाभार्थी हैं। विभाग की ओर से इन लाभार्थियों को तिमाही किस्त के रूप में पेंशन जारी की जाती है। विभाग की ओर से दिसंबर तक की पेंशन लाभार्थियों को दी जा चुकी है।

जनवरी से मार्च तक की अंतिम किस्त फरवरी में जारी होनी चाहिए थी। मगर विभाग के पास पर्याप्त बजट नहीं होने से पेंशन रुक गई है। समाज कल्याण निदेशालय को पेंशन की अंतिम किस्त जारी करने के लिए करीब 250 करोड़ की जरूरत है। विभाग के पास सभी स्रोतों से 200 करोड़ भी पूरा नहीं हो पा रहा है। विभाग को करीब 59.61 करोड़ की जरूरत है। पेंशन राशि के लिए बजट पूरा नहीं होने से किसी भी जिले में पेंशन जारी नहीं हो पा रही है। समाज कल्याण निदेशालय ने शासन से बजट की मांग के लिए पत्र भेजा है। समय रहते सरकार से बजट नहीं मिला तो पेंशन धारकों को पेंशन के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।  

केंद्र से भी नहीं मिला बजट
पेंशनमद में केंद्र सरकार से भी पूरा बजट नहीं मिलने के कारण पेंशन जारी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार केंद्र की ओर से चालू वित्त वर्ष में करीब 96 करोड़ रुपए मिलने थे, इसमें मात्र 20 करोड़ ही मिल पाए हैं। इस कारण विभाग को अन्य योजनाओं का बजट भी पेंशन मद में लगाना पड़ रहा है।

अंतिम किस्त में जारी होने वाली राशि की स्थिति
वृद्धावस्था पेंशन- आवश्यकता 170 करोड़, कमी 51.70 करोड़
विधवा पेंशन- आवश्यकता 60 करोड़, कमी 7.6 एक करोड़
दिव्यांग पेंशन- आवश्यकता 26 करोड़, कमी 28 लाख रुपये 

पेंशन मद के लिए सभी योजनाओं से राशि जुटाने के बाद भी करीब 59 करोड़ रुपए कम पड़ रहे हैं। कम पड़ रही राशि की पूर्ति के लिए निदेशालय की ओर से शासन पत्र भेजा गया है। बजट मिलते ही पेंशन जारी कर दी जाएगी। 
कांति कुमार जोशी, एडी, समाज कल्याण निदेशालय  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें