Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीSikh Federation Demands Action Against Social Media Video Insulting Guru Nanak Devji

समाज की भावनाएं आहत करने वाले के खिलाफ हो कार्रवाई

हल्द्वानी में सिख फेडरेशन ने सोशल मीडिया पर एक विवादित वीडियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वीडियो में एक व्यक्ति गुरु नानक देवजी का रूप धारण कर गुरु ग्रंथ साहिब से ऊंचे स्थान पर बैठा है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 21 Nov 2024 11:20 PM
share Share

हल्द्वानी, संवाददाता। सिख फेडरेशन ने समाज की भावनाएं आहत करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर कहा कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया जा रहा है। जिसमें एक व्यक्ति गुरु नानक देवजी का रूप धारण कर गुरु ग्रंथ साहिब से ऊंचे स्थान पर बैठा है। वहां मौजूद लोग उसके चरण स्पर्श कर रहे हैं। कहा कि इससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। मामले की जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई। इस दौरान गुरुप्रीत सिंह प्रिंस, गगनदीप सिंह कोहली, गगनदीप सयाली, मनदीप जुगराल, सबरप्रीत सेठी, कुलवीर सिंह, अमनपाल सिंह, गुरजीत सिंह कोहली, तरनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, गुरदीप सिंह, जसप्रीत सिंह, गगनदीप सिंह धीर, परमजीत सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें