समाज की भावनाएं आहत करने वाले के खिलाफ हो कार्रवाई
हल्द्वानी में सिख फेडरेशन ने सोशल मीडिया पर एक विवादित वीडियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वीडियो में एक व्यक्ति गुरु नानक देवजी का रूप धारण कर गुरु ग्रंथ साहिब से ऊंचे स्थान पर बैठा है, जिससे...
हल्द्वानी, संवाददाता। सिख फेडरेशन ने समाज की भावनाएं आहत करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर कहा कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया जा रहा है। जिसमें एक व्यक्ति गुरु नानक देवजी का रूप धारण कर गुरु ग्रंथ साहिब से ऊंचे स्थान पर बैठा है। वहां मौजूद लोग उसके चरण स्पर्श कर रहे हैं। कहा कि इससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। मामले की जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई। इस दौरान गुरुप्रीत सिंह प्रिंस, गगनदीप सिंह कोहली, गगनदीप सयाली, मनदीप जुगराल, सबरप्रीत सेठी, कुलवीर सिंह, अमनपाल सिंह, गुरजीत सिंह कोहली, तरनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, गुरदीप सिंह, जसप्रीत सिंह, गगनदीप सिंह धीर, परमजीत सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।