यूजीसी के मानक पूरा करने में बाधा बनी शिक्षकों की कमी
हल्द्वानी। हमारे संवाददाता उत्तराखंड मुक्त विवि में शिक्षकों की कमी बनी हुई है।...
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विवि में शिक्षकों की कमी बनी हुई है। ये हालात विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मानकों को पूरा करने में बाधा बन रहे हैं। यूओयू में संचालित 34 यूजी, पीजी, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 86 प्राध्यपक तैनात हैं। आयोग के नियम के अनुसार हर कोर्स में 5 प्राध्यापकों का नियम है। लेकिन बीएड विशिष्ट शिक्षा, एमएसडब्ल्यू, आयुर्वेद, वोकेशनल स्टडीज समेत अन्य पाठ्यक्रमों में नियमानुसार प्राध्यापकों की तैनाती नहीं है। विवि से मिली जानकारी के अनुसार यूजीसी के मानक पूरा करने के लिए करीब 170 प्राध्यापकों की जरूरत है। ऐसी स्थिति पर कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने कहा कि करीब 90 पदों के सृजन को लेकर शासन को पत्र भेजा जा चुका है। अनुमति मिलते ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।