Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीScience Exhibition and Quiz Competition Held in Bhimtal

विज्ञान क्विज में पतलोट इंटर कॉलेज प्रथम

भीमताल के ओखलकांडा ब्लॉक के बीआरसी खनस्यूं में समग्र शिक्षा द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अंशुल बिष्ट और आशुतोष साह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 19 Nov 2024 07:25 PM
share Share

भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के बीआरसी खनस्यूं में मंगलवार को समग्र शिक्षा की ओर से ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी और विज्ञान क्विज प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि परियोजना अधिकारी एवं धारी बीईओ अंशुल बिष्ट और विकासखंड समन्वयक आशुतोष साह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विज्ञान क्विज की सीनियर वर्ग में इंटर कॉलेज पतलोट प्रथम, गरगरी द्वितीय, खनस्यूं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान क्विज के जूनियर वर्ग में रा.उ.मा.वि तल्ली पोखरी प्रथम, रा.इं.कॉ गरगरी द्वितीय, इंटर कॉलेज पतलोट तृतीय, विज्ञान प्रदर्शनी सीनियर वर्ग में लक्ष्मण सिंह चिलवाल प्रथम, कविता चौसाली द्वितीय, मुकेश महतोलिया तृतीय स्थान पर रहे। विज्ञान प्रदर्शनी जूनियर वर्ग में तनुजा प्रथम, डंपी द्वितीय, नेहा तृतीय स्थान पर रही। मुख्य अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी में नवाचारों को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों का प्रोत्साहन किया। यहां कुलदीप बिष्ट, निम्मी फोनिया, अशोक कुमार, पुष्पा आर्या, रविंद्र तिवारी, शैलेंद्र सिंह, हरीश चंद्र बर्गली आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें