Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीSBS Rudrapur Wins Inter-College Judo Competition Team Selected for National Level

रुद्रपुर बना अन्तर महाविद्यालय जूडो चैंपियन

फोटो समाचार- - फाइनल में कोटाबाग डिग्री कॉलेज को हराया - ऑल इंडिया

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 18 Nov 2024 06:05 PM
share Share

- फाइनल में कोटाबाग राजकीय महाविद्यालय को हराया - अखिल भारतीय स्तर के लिए टीम का किया गया चयन

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। एमबीपीजी कॉलेज में आयोजित अंतर महाविद्यालयी जूडो प्रतियोगिता एसबीएस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर ने जीत ली है। रविवार को एसबीएस रुद्रपुर ने फाइनल में राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग को शिकस्त दी।

इस आयोजन की अध्यक्षता एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने की। मुख्य अतिथि डॉ. पुष्कर सिंह बिष्ट रहे। इस दौरान कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. नागेन्द्र शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर से मुकाबले के लिए जाने वाली टीम का चयन भी इस मौके पर किया गया है। आयोजन का संचालन सुरेन्द्र सिंह रौतेला ने किया। मैच के निर्णायक हेमा भट्ट, डॉ. गंगा मेहरा और संजय जोशी रहे। एमबीपीजी के कीड़ा अधिकारी एवं आयोजन सचिव सुरेन्द्र सिंह नेगी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया। इस दौरान रितेश बिष्ट, मनोज कुमार, दिनेश भाकुनी, श्याम सिंह मेवाड़ी, जीवन भट्ट आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें