संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन सम्मानित
हल्द्वानी। संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन को समाज कल्याण के लिए दिल्ली में आयोजित शिखर सम्मेलन में एनजीओ के रूप में सम्मानित किया गया। एसएनसीएफ ने अपने विभिन्न...
हल्द्वानी। संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन को समाज कल्याण के लिए दिल्ली में आयोजित शिखर सम्मेलन में एनजीओ के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मानित अअवार्ड को संत निरंकारी मंडल के सचिव जोगिंदर सुखीजा ने प्राप्त किया। सम्मान पाने के बाद संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने कहा कि सभी पुरस्कार फाउंडेशन की विभिन्न सामाजिक और धर्मार्थ प्रयासों में किए जा रहे कार्यों को उजागर करते हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत एसएनसीएफ के स्वयंसेवकों ने एक इंटरैक्टिव डिस्प्ले के माध्यम से मिशन की ओर से किए गए विभिन्न प्रभावशाली कार्यों को भी प्रदर्शित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।