Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीSamarth Portal Reopens for Students 13 329 Admissions Completed

एमबीपीजी: 13 हजार से ज्यादा प्रवेश, आज से फिर होंगे एडमिशन

गुरुवार से फिर छात्रों के लिए खुलेगा समर्थ पोर्टल अब तक 13 हजार 329 छात्र-छात्राएं

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 23 Oct 2024 09:52 PM
share Share

-छात्र-छात्राओं के लिए आज से फिर खुलेगा समर्थ पोर्टल -अब तक 13 हजार 329 छात्र-छात्राएं ले चुके हैं प्रवेश

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक, स्नातकोत्तर सहित अन्य पाठ्यक्रमों में अब तक 13 हजार 329 छात्र-छात्राएं प्रवेश ले चुके हैं। कॉलेज में एक बार फिर गुरुवार (आज) से छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिए जाएंगे। इस बार प्रवेश उन छात्रों को दिया जाएगा, जिन्होंने प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल में पहले आवेदन किया है।

कॉलेज प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को कॉलेज में छात्र-छात्राओं के दस्तावेजों की जांच एवं फीस जमा होगी। चीफ प्रॉक्टर डॉ. कविता बिष्ट ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक उन छात्र-छात्राओं के दस्तावेज और शुल्क जमा किया जाएगा, जिन छात्र-छात्राओं ने पहले समर्थ पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराया है। डॉ. कविता ने बताया कि अब तक कॉलेज में सभी कक्षाओं में 13 हजार 329 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश ले लिया है। शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, दोनों दिन सुबह 8 से शाम 5 बजे तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।

इंस्टाग्राम पर छेड़खानी का आरोप, कॉलेज में हंगामा

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में बुधवार को एक छात्रा द्वारा इंस्टाग्राम पर एक छात्र नेता को मैसेज करने को लेकर सुबह 11 बजे से दोपहर करीब 1:30 बजे तक हंगामा हुआ। बाद में छात्रा के माफी मांगने पर मामला शांत हुआ।

छात्र नेता ने प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी को शिकायती पत्र देकर कहा कि चार दिन पूर्व एक छात्र नेता ने उन्हें इंस्टाग्राम में मैसेज किया कि तुम कॉलेज में छात्राओं से छेड़खानी कर रहे हो। इसके बाद 22 अक्तूबर एक छात्रा ने भी उन्हें मैसेज कर छेड़खानी करने का आरोप लगाया। छात्र नेता का कहना था कि इसके बाद उक्त छात्रा ने यह मैसेज डिलीट कर दिया। इस मामले को लेकर बुधवार को छात्र-छात्राओं के बीच जमकर हंगामा हुआ। कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्रों के अभिभावकों को भी घटनाक्रम की जानकारी दी गई। चीफ प्रॉक्टर डॉ. कविता बिष्ट ने बताया कि छात्रों के अभिभावकों को कॉलेज में बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त छात्रा ने बाद में इस मामले में लिखित माफी भी मांगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें