पाले से बचाव के लिए सड़कों पर डाला जा रहा है नमक और चूना
हल्द्वानी संवाददाता के अनुसार, कुमाऊं आयुक्त के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, रामनगर और अस्कोट समेत 60 सड़क मार्गों पर चूने और नमक का छिड़काव किया। यह कार्रवाई पाले और...
हल्द्वानी संवाददाता। कुमाऊं आयुक्त के निर्देश के बाद बुधवार को लोक निर्माण विभाग ने पाला संभावित क्षेत्रों में चूने और नमक का छिड़काव कराया। इसके तहत नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, रामनगर और अस्कोट समेत कुमाऊं के 60 सड़क मार्गों पर नमक और चूने का छिड़काव किया गया। पर्वतीय मार्गों पर पाले और बर्फबारी से सड़क हादसे होने की आशंका को देखते हुए सड़कों पर नमक और चूने का छिड़काव किया जा रहा है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों के तहत कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने इस संबंध में निर्देश दिए थे। इसके तहत नैनीताल जिले में प्रान्तीय खंड डिवीजन ने खुटानी-भवाली-धानाचूली मार्ग पर बर्फ हटाने के साथ ही नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग और खुटानी भवाली-धानाचूली आदि मार्गों पर आवागमन सुचारू कराया। चम्पावत में राज्य मार्ग-64 भानी धूनाघाट भींगरड़ा-रीठा, सेट्यूडा दूधपोखरा मार्ग, रिंग रोड, चम्पावत-ढकना बढौला मार्ग, छतार श्रीखंड चौड़ मार्ग, कलेक्ट्रेट मार्ग, काण्डा सिलिगटाक मार्ग में पाला प्रभावित स्थानों पर चूने और नमक का छिड़काव किया गया। पिथौरागढ़ में प्रांतीय खंड डिवीजन के अंतर्गत स्टेट हाईवे 98 पिथौरागढ़-झूलाघाट मार्ग, थल-मुनस्यारी और अल्मोड़ा-बेरीनाग-अस्कोट मार्ग पर छिड़काव किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।