तीन दिवसीय ग्रामीण भारत महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू
हल्द्वानी में चेष्टा विकास कल्याण समिति और नाबार्ड के सहयोग से तीन दिवसीय ग्रामीण भारत महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। महोत्सव का आयोजन काठगोदाम शीशमहल रामलीला मैदान में होगा, जिसमें स्थानीय महिला...

हल्द्वानी। चेष्टा विकास कल्याण समिति और नाबार्ड के सहयोग से तीन दिवसीय ग्रामीण भारत महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। समिति की अध्यक्ष सुमन अधिकारी ने बताया कि काठगोदाम शीशमहल रामलीला मैदान में दिन में तीन बजे से महोत्सव का आयोजन होना है। कहा कि कार्यक्रम के दौरान स्थानीय महिला समूहों की ओर से तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जानी है। इसके लिए पंडाल तैयार किए जा रहे हैं। कहा कि कार्यक्रम के समापन दिवस पर सबसे अधिक उत्पादों की बिक्री करने वाले महिला समूहों को सम्मानित किया जाएगा। कहा कि प्रदर्शनी में 30 से अधिक महिला समूह अपने उत्पादों की बिक्री करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।