Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीRoute Diversion Plan for Dhanteras and Diwali in Haldwani

त्योहार के चलते छह दिन डायवर्ट रहेगा शहर का ट्रैफिक, रूट प्लान जारी

- धनतेरस से लेकर दीवाली और उसके बाद दो दिन तक जारी रहेगा

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 26 Oct 2024 06:56 PM
share Share

रूट प्लान जारी -धनतेरस से लेकर दीवाली और उसके बाद दो दिन तक जारी रहेगा डायवर्जन

-मंगल पड़ाव और सिंधी चौराहा में छोटे और बड़े सभी वाहनों की एंट्री बंद होगी

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। धनतेरस और दीपावली के मौके पर बाजार में उमड़ने वाली खरीददारों की भीड़ को देखते हुए हल्द्वानी पुलिस ने शनिवार को रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह रूट प्लान 29 अक्तूबर से तीन नवंबर की शाम सात बजे तक लागू रहेगा। पुलिस ने धनतेरस और दीपावली की खरीदारी के दौरान जाम एवं पार्किंग में होने वाली असुविधा से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की अपील की है। इस दौरान सभी छोटे और बड़े वाहनों की एंट्री मंगल पड़ाव और सिंधी चौराहे की तरफ बंद रहेगी।

बसों के लिए यह रहेगा रूट

- रामपुर रोड से आने वाली बसें : टीपी नगर तिराहा से गौला बाइपास, नरीमन तिराहा होते हुए तिकोनिया से बस स्टेशन पहुंचेंगी।

- बरेली रोड से आने वाली बसें : तीनपानी तिराहा से गौला बाइपास, नरीमन तिराहा और तिकोनिया के रास्ते निकाली जाएंगी।

- कालाढूंगी रोड से आने वाली बसें : ऊंचापुल चौराहा से पनचक्की, हाइडिल तिराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन भेजी जाएंगी।

- पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली बसें : नैनीताल रोड से सीधे तिकोनिया चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन तक पहुंचेंगी।

यहां से जाएंगे छोटे वाहन

- बरेली रोड से आने वाले वाहन : तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाइपास से निकाले जाएंगे।

- रामपुर रोड से आने वाले छोटे वाहन : आईटीआई तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहा, पनचक्की तिराहा से निकलेंगे।

खरीदारी करने निकले लोग यहां पार्क करेंगे वाहन

- नैनीताल रोड से आने वाले वाहन : ठंडी सड़क में पार्क करेंगे।

- कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहन : पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर में पार्क करेंगे।

- बरेली रोड से आने वाले वाहन : गांधी इंटर कॉलेज और लक्ष्मी शिशु मंदिर में पार्क करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें