Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीRoute Diversion for Shri Ram Rajyabhishek Procession in Haldwani Today

शोभा यात्रा के दौरान आज दोपहर बाद डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

रूट डायवर्जन -हल्द्वानी में आज श्रीराम राज्याभिषेक शोभायात्रा का आयोजन -दोपहर दो बजे से यात्रा

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 12 Oct 2024 08:19 PM
share Share

रूट डायवर्जन -हल्द्वानी में आज श्रीराम राज्याभिषेक शोभायात्रा का आयोजन

-दोपहर दो बजे से यात्रा समाप्ति तक लागू रहेगा रूट डायवर्जन

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। रविवार को शहर में श्रीराम राज्या​भिषेक शोभायात्रा का आयोजन होने जा रहा है। शोभा यात्रा दोपहर दो बजे से शुरू होगी। इसके चलते शहर में पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। एसपी ट्रैफिक हरबंस सिंह ने इस दौरान आम जनता से भी सहयोग की अपील की है।

यह रहेगी यातायात व्यवस्था

-रामपुर व बरेली रोड से आने वाली सभी बसें तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास, नरीमन तिराहा, तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल सहकारी बैंक तिराहा से होकर रोडवेज बस अड्डे पहुंचेंगी।

-कालाढूंगी रोड से आने वाली बसें जब शोभा यात्रा ओके होटल से एसडीएम कोर्ट तिराहा व सिंधी चौराहा से ओके होटल के बीच रहेगी, तब लालडांठ तिराहे से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से हाइडिल तिराहा और तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल सहकारी बैंक तिराहा आ सकेंगी।

छोटे वाहनों का डायवर्जन

-बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास से नरीमन तिराहा काठगोदाम की ओर भेजा जाएगा। शेष छोटे वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट कर आईटीआई तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा/नवाबी रोड तिराहा को जाएंगे।

-रामपुर रोड से आने वाले हल्द्वानी एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहन आईटीआई तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहा/नवाबी रोड होते हुए पनचक्की तिराहा से नहर कवरिंग रोड/हाइडिल तिराहा/कालटेक्स तिराहा होते हुए नरीमन तिराहा से जाएंगे।

-कालाढूंगी रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहन ऊंचापुल तिराहा/लालडांठ तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की होते हुए जाएंगे।

-पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले एव बरेली रोड/रामपुर रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहन नरीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर जाएंगे।

नैनीताल रोड काठगोदाम से शहर को आने वाले वाहन

-जब शोभा यात्रा ओके होटल से एसडीएम कोर्ट तिराहा के बीच रहेगी, तब महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर कुल्यालपुरा तिराहा से पानी की टंकी तिराहा और नगर निगम नहर कवरिंग रोड होकर जाएंगे।

-जब शोभा यात्रा प्रेम टॉकीज तिराहा से केमू स्टेशन तिराहा होते हुए ताज चौराहा से सिंधी चौराहा के बीच रहेगी, तब तिकोनिया चौराहा से नैनीताल सहकारी बैंक होते हुए जाएंगे।

-जब शोभा यात्रा सिंधी चौराहा से ओके होटल के बीच रहेगी, तब नैनीताल सहकारी बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा एवं जेल रोड तिराहा होते हुए जाएंगे।

शोभा यात्रा एसडीएम कोर्ट तिराहा से भारद्वाज तिराहा होते हुए ताज चौराहा से सिंधी चौराहा के बीच होने पर-

-तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाइन से ताज चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।

-गौलापुल से ताज चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।

-सिंधी चौराहा से मीरा मार्ग होते हुए ताज चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।

-ओके होटल तिराहा से पटेल चौक की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें