Road Widening in Haldwani for National Games Administration Marks 60 Shops for Encroachment स्टेशन रोड से आर्य समाज मंदिर तक 60 दुकानों का अतिक्रमण होगा ध्वस्त, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsRoad Widening in Haldwani for National Games Administration Marks 60 Shops for Encroachment

स्टेशन रोड से आर्य समाज मंदिर तक 60 दुकानों का अतिक्रमण होगा ध्वस्त

कार्रवाई: - प्रशासन और लोनिवि की टीम ने सड़क पर हुए अतिक्रमण को नापा -

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 12 Dec 2024 05:11 PM
share Share
Follow Us on
स्टेशन रोड से आर्य समाज मंदिर तक 60 दुकानों का अतिक्रमण होगा ध्वस्त

हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। शहर में होने वाले राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए प्रशासन ने सड़क चौड़ीकरण का काम तेज कर दिया है। बुधवार को प्रशासन और लोनिवि की टीम ने स्टेशन रोड पर दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट से लेकर आर्य समाज मंदिर तक सड़क की नापजोख की। इस दौरान करीब 30 स्थाई और 30 अस्थाई दुकानें अतिक्रमण के लिए चिह्नित की गईं। सभी 60 दुकानों को अल्टीमेटम दिया गया कि वह 15 दिन के भीतर खुद अतिक्रमण को हटा लें। अल्टीमेटम की अवधि पूरी होने पर प्रशासन ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर देगा। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी की मौजूदगी में लोनिवि और प्रशासन की टीम ने रोडवेज स्टेशन में दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट से लेकर आर्य समाज मंदिर तक सड़क की नापजोख की। इस बीच में अतिक्रमण करने वाली 30 पक्की और 30 कच्ची कुल 60 दुकान जद में आ रही हैं। इन दुकानदारों को जल्द ही नगर निगम नोटिस जारी करेगा। इसके बाद 15 दिन की समयसीमा पूरी होने पर दुकानों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट वाजपेयी ने बताया कि शहर में होने वाले राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में रोजवेज स्टेशन से लेकर रेलवे स्टेशन तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। सड़क चौड़ीकरण के तहत ही लोनिवि और प्रशासन की टीम ने सड़क की नपाई की। इस क्षेत्र में डेढ़ से तीन मीटर तक लोगों ने सड़क पर अतिक्रमण किया है। जिसे जल्द ही अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक कुमार चौधरी समेत प्रशासन और नगर निगम के कर्मचारी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।