Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsRoad Improvement Tender Issued Before Rainfall in Haldwani

शहर में होली के बाद करीब 8 करोड़ से नई सड़कें बनेंगी

बरसात से पहले हल्द्वानी की सड़कों को सुधारने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लगभग 8 करोड़ की लागत से 15 से अधिक इलाकों में सड़कों का निर्माण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने टेंडर जारी कर दिए हैं और होली...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 9 March 2025 10:41 AM
share Share
Follow Us on
शहर में होली के बाद करीब 8 करोड़ से नई सड़कें बनेंगी

लोनिवि ने किए टेंडर, बरसात से पहले सड़कें सही करने की कोशिश राज्य योजना के तहत लालकुआं और कालाढूंगी विधानसभा में होगा काम

15 से अधिक इलाकों में सड़कों का होना है हल्द्वानी में काम

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। बरसात से पहले हल्द्वानी की खस्ताहाल सड़कों को सुधारने की कवायद शुरू हो गई है। करीब 8 करोड़ की लागत से शहर में 15 से अधिक इलाकों में सड़कों बनाया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने बकायदा टेंडर भी कर दिए हैं। होली के बाद इन सड़कों पर काम शुरू करने की भी तैयारी है।

शहर के पीलीकोठी से धानमिल और आरटीओ रोड से लगी प्रमुख सड़कों की हालत बीते साल से बेहद खराब है। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं कालाढूंगी, लालकुआं विधानसभा के कई ग्रामीण इलाकों में भी सड़कों की स्थिति सही नहीं है। इस पर करीब 15 सड़कों को राज्य योजना में बनाने का प्रस्ताव लोनिवि ने भेजा था। मंजूरी मिलने के बाद लोनिवि ने इन सड़कों के टेंडर भी कर दिए हैं। हर जगह सड़कों के निर्माण की लागत अलग-अलग है। इनमें कुछ कार्य 1 करोड़ से अधिक लागत के भी हैं। इसमें कुल 7 से 8 करोड़ रुपया खर्च होना है। टेंडर प्रक्रिया के बाद अब ठेकेदारों के बॉन्ड बनाये जाने का काम चल रहा है। लोनिवि के सहायक अभियंता अनिल कनौजिया का कहना है कि सड़कों के लिए टेंडर हो गए हैं। बरसात से पहले सड़कों को बनाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। होली के बाद काम शुरू हो जाएगा।

इनसेट-

इन इलाकों में बननी है सड़क--

लालपुर नायक, गोविंदपुर गरवाल, देवलचौड़ खाम, करायल चतुर सिंह, डहरिया, वसुंधरा कॉलोनी, बिठौरिया, छड़ायल, गौजाजाली बिचली, मानपुर पूर्वी प्रतापपुर पश्चिमी गौलापार, हैड़ागज्जर, बिंदुखत्ता के दौलिया, पीलीकोठी-धानमिल, गोकुलधाम कॉलोनी, जयदेवपुर आरटीओ रोड।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।