Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsRising Marital Conflicts in Haldwani Mobile Phones and Minor Disputes Lead to Legal Issues

मोबाइल फोन बिजी जाने पर टूट जा रहा सात जन्मों का रिश्ता

हल्द्वानी में पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों पर विवाद बढ़ते जा रहे हैं। मोबाइल फोन की व्यस्तता, खाना बनाने और मायके जाने को लेकर झगड़े थाने तक पहुँच रहे हैं। महिला हेल्पलाइन में पिछले एक साल में 900...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 27 Feb 2025 11:32 AM
share Share
Follow Us on
मोबाइल फोन बिजी जाने पर टूट जा रहा सात जन्मों का रिश्ता

हल्द्वानी। पति और पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का माना जाता है। लेकिन समय के साथ रिश्ते भी नाजुक हो रहे हैं। जरा सी बात पर पति-पत्नी के बीच हो रही तकरार दंपति के बीच दूरियां बढ़ा रही है। मोबाइल फोन के व्यस्त आने, खाना बनाने को लेकर और मायके जाने जैसी छोटी-छोटी बातों पर कहासुनी थानों तक पहुंच रही है। हल्द्वानी महिला हेल्पलाइन में रोजाना दस से अधिक मामले पति और पत्नी के बीच रंजिश के आ रहे हैं। इनमें से 50 फीसदी की काउंसलिंग के बाद मामले में समझौते हो जाते हैं। लेकिन आधे मामलों में पति और पत्नियां एक दूसरे के सामने झुकने को तैयार नहीं होते। आंकड़ों के मुताबिक एक साल के भीतर 30 मामले ऐसे आए जिनमें पति और पत्नी के बीच मोबाइल फोन बिजी आने को लेकर विवाद हुआ, मारपीट हुई और मामला थाने पहुंचा। इनमें से सभी लोगों की काउंसलिंग की गई। 80 प्रतिशत मामले तो तीन-तीन काउंसलिंग के बाद निपटा लिए गए लेकिन 20 प्रतिशत मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अलावा खाना पकाने को लेकर अक्सर होने वाले विवाद, मायके जाने और घर के खर्चों को लेकर आए दिन तनातनी ने कई घर तोड़ दिए।

हेल्पलाइन में 900 से अधिक मामले आए

आंकड़ों के मुताबिक महिला हेल्पलाइन में एक साल के भीतर 900 से अधिक मामले पहुंचे। लगभग सभी पति और पत्नी के विवाद से संबंधित रहे। इनमें से 380 में काउंसलिंग के बाद समझौता कराया गया। 20 से अधिक मामलों में मुकदमा दर्ज हुआ। बाकी ने कोर्ट से कार्रवाई चाहने की बात कही।

कोट:

पति-पत्नियों से संबंधित मामलों का निस्तारण कर उन्हें एक करना हमारी प्राथमिकता रहती है। छोटी-छोटी बातों पर दंपति के बीच विवाद हो रहे हैं। मोबाइल फोन इसका बड़ा कारण है। अधिकांश मामलों में हम परिवार को बचाने का प्रयास करते हैं।

सुनीता कुंवर, प्रभारी महिला हेल्पलाइन, हल्द्वानी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें