नवीन औषधियों के विकास पर ध्यान देने की जरूरत
भीमताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय के जेसी बोस परिसर में ड्रग डिस्कवरी पर चर्चा हुई। कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने नई दवाओं की खोज में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और आधुनिक तकनीकों के महत्व पर जोर दिया।...
भीमताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित जेसी बोस परिसर में ड्रग डिस्कवरी विषय पर चर्चा की गई। कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने कहा कि ये औषधीय अनुसंधान में एक क्रांतिकारी क्षेत्र है। नई दवाओं की खोज के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण, आधुनिक तकनीकों और नवीन विधियों का प्रयोग जरूरी है। उन्होंने छात्र छात्राओं को अनुसंधान परियोजनाओं में भाग लेने और नवीन औषधियों के विकास पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि औषधीय अनुसंधान और नवाचार से दवाओं का विकास संभव है। साथ ही अनुसंधान के क्षेत्र में नए अवसरों की जानकारी दी। इस दौरान कार्यक्रम में छात्र छात्राएं और शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।