Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीRetired Diploma Engineers Forum Demands Cashless Treatment Facility in Haldwani Meeting
अस्पताल में कैशलेस इलाज की सुविधा देने की मांग
सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स फोरम ने मासिक बैठक में कैशलेस इलाज की सुविधा देने की मांग की। बैठक में गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर करने और अस्पताल में ओपीडी में कैशलेस व्यवस्था लागू करने की बात...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 1 Sep 2024 02:52 PM
Share
हल्द्वानी। सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स फोरम ने मासिक बैठक में कैशलेस इलाज की सुविधा देने की मांग की है। बैठक रविवार को बद्रीपुरा स्थित संघ भवन में हुई। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पीसी जोशी ने कहा कि राज्य की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बैठक में गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर करने, अस्पताल में ओपीडी में इलाज के लिए कैशलेश व्यवस्था लागू करने की मांग की। साथ ही सभी विभागों को गोल्डन कार्ड की सुविधा देने की भी मांग उठाई। यहां नवीन कांडपाल, बीएस गैड़ा, जेसी पैंतोला, सीएस पांडे, मदन राम, केके पांडे आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।