Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीResidents of Haldwani s Vanbhulpura Face Issues with Gas Connections and Civic Facilities

वानभुलपुरा में गैस कनेक्शन और नागरिक सुविधाओं की समस्याएं बढ़ी, तहसील दिवस पर दर्ज हुईं 15 शिकायतें

हल्द्वानी के वानभुलपुरा क्षेत्र के निवासियों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। नगर निगम की लापरवाही के कारण स्ट्रीट लाइटें और सड़कों की हालत खराब है। तहसील दिवस के दौरान दर्ज की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 3 Sep 2024 06:28 PM
share Share

उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन न मिलने और नगर निगम की लापरवाही से परेशान नागरिक हल्द्वानी के वानभुलपुरा क्षेत्र में गैस कनेक्शन और नागरिक सुविधाओं की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार को तहसील दिवस के दौरान 14-15 मामले तहसीलदार के समक्ष दर्ज किए गए, जिनमें उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन न मिलने और नगर निगम की लापरवाही से जुड़ी शिकायतें शामिल थीं।इंद्रा नगर वानभुलपुरा के निवासियों ने शिकायत की कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उन्हें गैस कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है, जिससे उन्हें खाना बनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उज्ज्वला योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को सस्ती दरों पर गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना है, लेकिन यहां के लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

इसके अलावा, नगर निगम से जुड़ी शिकायतों में सबसे बड़ी समस्या खराब स्ट्रीट लाइटों की है। लोगों का कहना है कि "दिन में जलती हैं लाइटें और रात को बंद हो जाती हैं," जिससे दुर्घटनाओं और अपराधों का खतरा बना रहता है।सड़कें भी बदहाल हैं, गड्ढे और टूटी पुलिया के कारण लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

-----

पूर्व प्रधान सकील सलमानी, जो इंद्रा नगर के निवासी हैं, ने बताया, "मेरे इलाके में बिजली, पानी, सड़क, स्ट्रीट लाइट और शिक्षा से संबंधित कई समस्याएं हैं। मैं इन समस्याओं को लेकर आया हूं और उम्मीद करता हूं कि जल्द ही इसका समाधान होगा।

----

तहसीलदार सचिन कुमार ने सभी मामलों की जांच का आदेश दिया है और जल्द से जल्द इन समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया है।

-------

-----फोटो समाचार--------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें