बेस अस्पताल में रैंप बनना शुरू, गंभीर मरीजों को मिलेगी राहत
-फोटो समाचार- - रैंप नहीं होने के चलते पीठ में लाद के
हिन्दुस्तान असर ::: -रैंप नहीं होने से पीठ पर लादकर ओटी ले जाने पड़ते हैं मरीज
-‘हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से उठाया था रैंप का मामला
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। बेस अस्पताल हल्द्वानी में रैंप का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। रैंप का निर्माण होने के बाद गंभीर मरीजों को पीठ पर लादकर ऑपरेशन थिएटर (ओटी) तक नहीं ले जाना पड़ेगा। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया था, जिसका अस्पताल प्रशासन ने संज्ञान लिया।
बेस अस्पताल में हड्डी रोग विभाग का ओटी एवं वार्ड प्रथम तल पर हैं। वार्ड एवं ओटी तक पहुंचने के लिए अस्पताल में रैंप नहीं होने के चलते मरीजों को कई बार पीठ पर और कई बार मरीज को स्ट्रेचर में रखकर चार लोग स्ट्रेचर को सीढ़ियों के रास्ते ओटी अथवा वार्ड तक लाते-ले जाते हैं। हैरानी की बात यह है कि जिस सीढ़ी के रास्ते मरीजों को ले जाया जाता है, उसकी हालत भी बहुत अच्छी नहीं होने से मरीजों के गिरने का खतरा बना रहता है। ‘हिन्दुस्तान अखबार ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। इसका अस्पताल प्रशासन ने संज्ञान लिया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने यहां रैंप बनाने का कार्य शुरू करा दिया है। बेस अस्पताल के पीएमएस डॉ. केके पांडे ने बताया कि रैंप के दो माह में तैयार हो जाने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।