Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsRamadan Moon Not Sighted in Haldwani First Fast on March 2

हल्द्वानी में चांद नजर नहीं आया, 2 मार्च को पहला रोजा

हर में बिती रात रमजान-उल-मुबारक का चांद नजर नहीं आया, जिससे अब पहला रोजा 2 मार्च को रखा जाएगा। काजी-ए-शहर मुफ़्ती मुहम्मद आज़म क़ादरी ने जामा मस्जिद म

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 1 March 2025 12:11 PM
share Share
Follow Us on
हल्द्वानी में चांद नजर नहीं आया, 2 मार्च को पहला रोजा

हल्द्वानी । शहर में बिती रात रमजान-उल-मुबारक का चांद नजर नहीं आया, जिससे अब पहला रोजा 2 मार्च को रखा जाएगा। काजी-ए-शहर मुफ़्ती मोहम्मद आज़म क़ादरी ने जामा मस्जिद में चांद न दिखने की आधिकारिक घोषणा की। इस्लामी शरीयत के अनुसार जब चांद नजर नहीं आता, तो महीने को 30 दिन पूरा किया जाता है। इसी आधार पर 1 मार्च को 30 शाबानुल-मुअ़ज़्ज़म और 2 मार्च को रमजान-उल-मुबारक की पहली तारीख होगी। मुफ्ती मोहम्मद आज़म कादरी ने बताया कि हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में चांद देखने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन कहीं से भी इसकी पुष्टि नहीं हुई। उन्होंने कहा कि रमजान रहमतों और बरकतों का महीना है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा इबादत और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। हल्द्वानी की जामा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में तरावीह, कुरआन की तिलावत और इफ्तार की व्यवस्थाओं पर जोर दिया जा रहा है। मुस्लिम समाज के लोगों से रमजान की इबादत में शामिल होने और गरीबों की सहायता करने की अपील की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें