Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीPython Hatchling Causes Panic on Bus from Kainchi Dham to Haldwani

बस में कैंची धाम से हल्द्वानी तक सवारियों संग आया अजगर, अफरा-तफरी मची

हल्द्वानी में एक केमू बस में सवारियों के साथ एक अजगर का बच्चा पहुंचा, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस चालक और यात्रियों ने फौरन बस से कूदकर भागने की कोशिश की। वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 6 Oct 2024 12:30 PM
share Share

हल्द्वानी। कैंची धाम से शनिवार को एक केमू की बस में सवारियों के साथ एक अजगर का बच्चा भी हल्द्वानी बस अड्डे तक पहुंच गया। हल्द्वानी पहुंचने पर जब यात्रियों को अजगर का बच्चा दिखाई दिया तो उनमें अफरा-तफरी मच गई। चालक-परिचालक और यात्री बस से कूद से भागे और दरवाजे बंद कर दिए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ा। इसके बाद बस अड्डे से बाहर निकल सकी। शनिवार सुबह हल्द्वानी से कैंची के लिए बस सवारी लेकर गई थी और कैंची धाम पर सड़क किनारे पर करीब 15 मिनट खड़ी रही। इस दौरान सवारियों के बैठने के लिए दरवाजा खुला ही छोड़ दिया गया था। इसके बाद 28 सवारियों को लेकर करीब पौने 3 बजे बस हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे पर पहुंची। बस से उतरते समय एक सवारी को चालक के पीछे वाली सीट पर सांप नजर आया तो अफरा-तफरी मच गई। यात्री से बस से उतरे और उसके दरवाजे बंद कर दिए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम के सुभाष चंद और रोहित कुमार ने करीब दस मिनट की मेहनत के बाद चित्तीदार सांप को पकड़ लिया। बताया कि यह अजगर का बच्चा है। अजगर के पकड़े जाने के बाद बस चालक-परिचालक ने राहत की सांस ली। बस चालक हिरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बस से उतरते वक्त एक युवक ने पीछे सीट पर सांप होने की जानकारी दी। उसकी बात पर पहले विश्वास नहीं हुआ था

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें