एमबीपीजी समेत 19 केंद्रों में हुई लोक सेवा आयोग की परीक्षा
एमबीपीजी समेत 19 केंद्रों में हुई लोक सेवा आयोग की परीक्षा हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता ...
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार प्रवक्ता पद की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा के लिए हल्द्वानी में 19 केंद्र बनाए गए थे। इनमें करीब तीन हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। लोक सेवा आयोग प्रवक्ता पद की लिखित भर्ती परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक हुई।
सभी परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों को एक घंटे पहले से प्रवेश दिया गया। नैनीताल जिले में कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें 4 नैनीताल, 19 हल्द्वानी में थे। परीक्षा के लिए जिलेभर में 6,619 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। एमबीपीजी कॉलेज सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र रहा। यहां एक हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जीजीआईसी, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल समेत अन्य केंद्रों में परीक्षा हुई। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस तैनात की गई थी। नोडल अधिकारी एडीएम कैलाश टोलिया ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न रही। परीक्षा को लेकर शनिवार तहसील में सभी परीक्षा केंद्र प्रभारियों और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की थी। परीक्षा के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया। परीक्षार्थियों को मास्क के पहनकर ही परीक्षा में बैठने दिया गया। यूनिवर्सल स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू जोशी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।