Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsProtests Against Online Registry Continue in Haldwani for 11th Day

ऑनलाइन रजिस्ट्री का विरोध 11वें दिन भी जारी

हल्द्वानी में ऑनलाइन रजिस्ट्री के खिलाफ अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखकों का धरना प्रदर्शन 11वें दिन भी जारी रहा। वक्ताओं ने कहा कि सरकार की नीतियों से लोगों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। वर्चुअल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 6 March 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन रजिस्ट्री का विरोध 11वें दिन भी जारी

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता ऑन लाइन रजिस्ट्री के विरोध में अधिवक्ता, दस्तावेज लेखक, अरायज नवीस, स्टाम्प विक्रेताओं का धरना प्रदर्शन 11 वें दिन भी जारी रहा। गुरुवार को हल्द्वानी तहसील परिसर में आयोजित धरने में वक्ताओं ने एकजुट होने का आह्वान किया।

वक्ताओं ने कहा कि सरकार की ऑनलाइन नीतियों से कई लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो रहा है। बालम सिंह बसेड़ा, दिनेश बेलवाल, सुरेश बिष्ट कहा कि पेपरलैस रजिस्ट्री होने से उपभोक्ता को बैंक ऋण लेने में परेशानी होगी। त्रिलोचन पलडिया ने कहा कि वर्चुअल रजिस्ट्री होने से भू-माफियों द्वारा गलत तरीके व दबाव में लेकर विक्रेता से अपने पक्ष में रजिस्ट्री बैनामा किया जा सकता हैं। कार्यक्रम का संचालन ललित जोशी व अनिल साह ने किया। इस दौरान पूनम अधिकारी, गोविन्द सिंह बिष्ट, मोहन सिंह बिष्ट, मोहन चन्द्र बेलवाल, निधि पन्त, नेहा, दीक्षा, सागर आर्या, राम सिंह, हरीश चन्द्र बेलवाल, नीरज नैनवाल, उमेश सनवाल, जगदीश सुयाल, मनोज मेहरा, अक्षय तिवारी, राकेश भट्ट, संजीव चौधरी, विजय गुणवंत, गोकुल डूंगराकोटी, आशीष साह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।