Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsProtests Against Online Registry Continue in Haldwani

महापंचायत में जुटेंगे ऊधमसिंह नगर और नैनीताल के आंदोलनकारी

आंदोलन: - रजिस्ट्री दफ्तर में प्रदर्शन कर सरकार की नीतियों का होगा विरोध - ऑनलाइन

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 4 March 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
महापंचायत में जुटेंगे ऊधमसिंह नगर और नैनीताल के आंदोलनकारी

हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। ऑनलाइन रजिस्ट्री के विरोध में अरायजनवीस, दस्तावेज लेखक, स्टांप वेंडर्स और अधिवक्ताओं का आंदोलन 9वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान आंदोलनकारियों ने कार्य बहिष्कार कर रजिस्ट्री दफ्तर में धरना दिया। सभा में आंदोलनकारियों से बुधवार को होने वाली महापंचायत को सफल बनाने की अपील की गई। बताया कि महापंचायत में ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, रामनगर, हल्द्वानी, कालाढूंगी व लालकुआं के आंदोलनकारी जुटेंगे। रजिस्ट्री दफ्तर में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि पिछले 9 दिनों के आंदोलन के बावजूद उनकी समस्याओं को शासन स्तर पर गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। वे आंदोलन का विस्तार करने को मजबूर हुए हैं। कहा कि यदि पेपरलेस रजिस्ट्री की व्यवस्था लागू की जाती है तो उनके हितों को सुरक्षित किया जाना चाहिए। पहले की तरह दस्तावेज लेखकों के माध्यम से दस्तावेज तैयार करने व स्टाम्प शुल्क स्टाम्प विक्रेताओं के माध्यम से ही विक्रय किए जाने की व्यवस्था लागू की जानी चाहिए। बताया गया कि बुधवार को होने वाली महापंचात में हल्द्वानी बार एसोसिएशन, नैनीताल बार एसोसिएशन, ऊधमसिंह नगर बार एसोसिएशन व उत्तराखण्ड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहेंगे। इस दौरान बार एसोसिएशन के सचिव मोहन सिंह बिष्ट, गोविन्द सिंह बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, ध्रुव पाण्डे, रोहित चौधरी, दिनेश बेलवाल, बालम सिंह नेगी, सुशील जोशी, गोविन्द सिंह, त्रिलोचन पलडिया, गोकुल डूंगराकोटी, संदीप बिष्ट, नवीन बेलवाल, अंकुर गुप्ता, आरिफ अंसारी, बसन्ती बर्गली, निर्मला नैयर आदि मौजूद रहे।

महापंचायत में उठेंगी यह मांगें

आंदोलनकारियों ने बताया कि महापंचायत में वर्चुअल रजिस्ट्री से धोखाधड़ी की संभावना, डीप फेक तकनीकी से फर्जी रजिस्ट्री व बसीयत की संभावना, शासन की वेबसाइट हैक होने पर काम ठप होने की दिक्कतें आएंगी। नई व्यवस्था से बैंक ऋण के दौरान दस्वावेजों को बंधक करने में भी दिक्कतें आएंगी। बताया कि वर्चुअल रजिस्ट्री में अरायजनवीस, दस्तावेज लेखकों, स्टांप वेंडर्स व अधिवक्ताओं के हितों को सुरक्षित करने आदि मांगों पर चर्चा कर आंदोलन की आगामी रणनीति तय की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें