Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीProtest for Harish Rawat Demands to Withdraw Fake Case Against Pahadi Army Founder

‘पहाड़ी आर्मी के संस्थापक पर दर्ज केस वापस हो

हल्द्वानी में पहाड़ी आर्मी के संस्थापक हरीश रावत पर दर्ज फर्जी मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने सीओ नितिन लोहनी का घेराव किया। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की और आरोप लगाया कि भीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 18 Nov 2024 10:58 PM
share Share

हल्द्वानी। पहाड़ी आर्मी के संस्थापक हरीश रावत पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सीओ नितिन लोहनी का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने कोतवाली के पास प्रदर्शन कर निष्पक्ष जांच करने के साथ ही फर्जी मुकदमा को वापस लेने की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भीम आर्मी के एक पदाधिकारी की ओर से रावत के खिलाफ हाल ही में एससी-एसटी ऐक्ट के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है। कहा कि पुलिस ने बिना ठोस जांच के मुकदमा दर्ज भी कर लिया। यहां उत्तराखंड एकता मंच के कॉर्डिनेटर संजय राठौर, स्वराज हिंद फौज के अध्यक्ष सुशील भट्ट, उत्तराखंड चकबंदी मंच के अध्यक्ष केवलानंद तिवारी, परिवर्तन एक संकल्प के सचिव विनोद शाही, एकम सनातन दल के जिलाध्यक्ष गौरव गोस्वामी और हिन्दू वालंटियर्स के संयोजक भगवंत राणा ने इसे एक पक्षीय कार्यवाही कहा। राज्य आंदोलनकारी आनंद बिष्ट, केएस मनराल, अरुण शाह, हिमांशु शर्मा, पंकज बिष्ट, जय सामंत, रमेश पंत आदि ने भी सीओ से निष्पक्ष जांच कर रावत पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें