Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीProtest Against Ring Road Project Continues in Haldwani Farmers Demand Cancellation

लोनिवि एई और मजदूरों के खिलाफ तहरीर देने पहुंचे किसान

हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता रिंग रोड परियोजना को रद्द करने की मांग को लेकर मकान बचाओ

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 19 Sep 2024 02:26 PM
share Share

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। रिंग रोड परियोजना को रद्द करने की मांग को लेकर मकान बचाओ संघर्ष समिति का रामलीला मैदान गन्ना सेंटर रामपुर रोड पर धरना गुरुवार को नौंवे दिन भी जारी रहा। रिंग रोड के सर्वे के लिए गांव में आ रहे लोगों के खिलाफ आंदोलनकारियों ने कोतवाली पहुंचकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। गुरुवार को समिति के संस्थापक अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय के नेतृत्व में आंदोलनकारी कोतवाली में पहुंचे। उन्होंने कहा कि खेते में पिलर लगाने आ रहे लोनिवि के सहायक अभियंता और अज्ञात मजदूरों के खिलाफ मुकदमा लिखने की मांग है। उन्होंने कहा कि ये लोग जबरन किसानों की जमीन, मकान, दुकान कब्जाने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान कोतवाली में कोतवाल के नहीं मिलने पर आंदोलनकारियों की तहरीर नहीं ली गई। इस पर कार्तिक उपाध्याय ने कोतवाल से वार्ता की। समिति अध्यक्ष ने बताया कि कोतवाल काम से फील्ड में गए थे और उन्होंने धरना स्थल पर आकर तहरीर लेने का आश्वासन भी दिया है।

दूसरी ओर क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल ने धरना स्थल पर पहुंचकर कहा कि सरकार से किसानों की खेतों से रिंग रोड रद्द करने की मांग की जाएगी। इस अवसर पर निक्की दुर्गापाल, लक्ष्मण सिंह बोरा, कैलाश कुल्याल, कमल बोरा, हर्षित उपाध्याय, ललित मोहन जोशी, लक्ष्मण सिंह बोहरा, चंद्र प्रकाश उपाध्याय, प्रेमानंद उपाध्याय, त्रिभुवन चंद्र जोशी, भूपाल कापड़ी, जीवन कापड़ी, विनोद चंद्र सुयाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें