Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsProtest Against Online Registry BJP Leaders Meet Uttarakhand CM for Resolution

10 मार्च के प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान

हल्द्वानी में ऑनलाइन रजिस्ट्री के खिलाफ आंदोलन कर रहे अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखकों की समस्याओं को लेकर भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने वर्चुअल रजिस्ट्री के निर्णय...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 9 March 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
10 मार्च के प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान

हल्द्वानी। ऑनलाइन रजिस्ट्री के विरोध में चल रहे आंदोलनकारियों की मांगों को लेकर शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिलापंचायत प्रशासक बेला तोलिया व पूर्व पार्षद प्रमोद तोलिया ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने नैनीताल जिले में वर्चुअल व पेपर लेस रजिस्ट्री लागू करने के विरोध में चल रहे आंदोलन में शामिल अधिवक्ताओं, दस्तावेज लेखक, स्टांप वेंडर्स व अरायज नवीस के आंदोलन का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनकी समस्याओं का समाधान करने की वकालत की। मुख्यमंत्री धामी को भाजपा नेताओं ने बताया कि सरकार के वर्चुअल व पेपर लेस रजिस्ट्री के प्रस्तावित निर्णय से प्रदेश के हजारों अधिवक्ताओं, अरायज नवीसों, दस्तावेज लेखकों व स्टांप विक्रेताओं के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो जाएगा। जिला पंचायत की प्रशासक बेला तोलिया ने कहा कि जमीनों की रजिस्ट्री का काम एक विधिक दस्तावेज है। विधिक दस्तावेजों का पंजीकरण विधि का ज्ञान रखने वाले व्यक्ति से ही सत्यापित होना आवश्यक है। इसलिए रजिस्ट्री के कार्य को पहले की तरह ही जारी रखा जाए। फिर भी सरकार को तकनीकी दृष्टि से लगता है कि यह अति आवश्यक है तो वर्चुअल व पेपर लेस रजिस्ट्री के साथ-साथ अधिवक्तागण, दस्तावेज लेखक, स्टाम्प वेंडर्स के माध्यम से भी रजिस्ट्री के कार्य को संपन्न कराया जाए। ताकि इनके सामने रोजगार का संकट ना पैदा हो सके।

10 मार्च के प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान

हल्द्वानी। ऑनलाइन रजिस्ट्री के विरोध में 10 मार्च को कुमाऊं कमिश्नर कैंप कार्यालय में होने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए शनिवार को आंदोलनकारियों ने बैठक की। वक्ताओं ने कहा कि प्रदर्शन कार्यक्रम में कुमाऊं की सभी बार के सदस्य, तहसील में कार्य करने वाले दस्तावेज लेखक, स्टाम्प विक्रेता, अरायज नवीसों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने लोगों से 10 मार्च के कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में दिनेश बेलवाल, संदीप बिष्ट, दीपक सती, गणेश नैनवाल, गोविन्द कैड़ा, गोकुल डूंगराकोटी, प्रदीप जोशी, विनोद नेगी, पवन मेहता, प्रवेश बडौला, राजेन्द्र बुधानी, किरन पन्त, गौरव तिवारी, अर्जुन रावत, जगदीश चन्द्र मौजूद रहे।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिला पंचायत प्रशासक बेला तोलिया व पूर्व पार्षद प्रमोद तोलिया ने अरायज नवीसों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें