Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsPreparations for Sarso Mela in Bhimtal Over 250 Stalls to Feature Local and National Products

हल्द्वानी में सरस मेला 1 मार्च से

भीमताल में सरस मेले की तैयारी को लेकर बैठक हुई। 1 से 10 मार्च तक हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में मेले का आयोजन होगा। इसमें उत्तराखंड और अन्य राज्यों के स्वयं सहायता समूह भाग लेंगे। 250 से अधिक स्टाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 19 Feb 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
हल्द्वानी में सरस मेला 1 मार्च से

भीमताल। विकास भवन सभागार में बुधवार को जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी की अध्यक्षता में सरस मेले के आयोजन को लेकर बैठक की गई। इसमें मेले में तैयारियों पर चर्चा की गई। डीडीओ गोपाल गिरी ने बताया 1 मार्च से 10 मार्च तक हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसे उत्तराखंड समेत देश के अन्य राज्यों के स्वयं सहायता समूह प्रतिभाग करेंगे। साथ ही अपने उत्पादों से संबंधित स्टॉल लगाएंगे। बताया कि मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मेले के लिए समितियों का गठन किया जा चुका है। एपीडी चंदा फर्त्याल ने बताया कि मेले में 250 से अधिक स्टाल लगाए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड से 117 एनआरएलएम महिला समूह सहित 74 स्टाल अन्य राज्यों के लगाए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें