Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsPost Office Recruitment Only 27 of 43 Appointed Join Duty Final Notice Issued

डाक विभाग: ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने वालों को अंतिम नोटिस

हल्द्वानी में डाक विभाग में नियुक्त 43 बीपीएम और एबीपीएम में से केवल 27 ने ड्यूटी ज्वाइन की है। शेष 11 को अंतिम नोटिस दिया गया है। यदि समय पर जवाब नहीं मिला, तो उन्हें पद से हटा दिया जाएगा। विभाग ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 16 Feb 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
डाक विभाग: ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने वालों को अंतिम नोटिस

हल्द्वानी। डाक विभाग में नियुक्त 17 बीपीएम और 26 सहायक शाखा डाकपाल (एबीपीएम) में से अब तक सिर्फ 27 अभ्यर्थियों ने ही ड्यूटी ज्वाइन की है। बाकी 11 अभी तक नहीं पहुंचे हैं। विभाग ने इन्हें अंतिम नोटिस जारी कर दिया है। अगर तय समय पर जवाब नहीं मिला तो इन्हें पद से हटा दिया जाएगा। इसके बाद रिक्त पदों पर संशोधित भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। हल्द्वानी समेत जिलेभर में कुल 17 शाखा डाकपाल नियुक्त हुए थे। इनमें से 12 ने ज्वाइन किया जबकि पांच ने पद अस्वीकार कर दिया। इसी तरह 33 सहायक शाखा डाकपाल नियुक्त हुए थे, जिनमें से 26 ने ही ज्वाइन किया, जबकि छह ने ज्वाइनिंग नहीं की। सहायक डाक अधीक्षक प्रकाश पांडे ने बताया कि विभाग ने 11 नए अभ्यर्थियों को ज्वाइन कराने की तैयारी शुरू कर दी है।

कम वेतन बना सबसे बड़ी वजह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें