आचार संहिता का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
हल्द्वानी में आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए पुलिस ने पार्षद प्रत्याशियों के साथ गोष्ठी की। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर हुई इस बैठक में लगभग 50 प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता का पालन...
हल्द्वानी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने वनभूलपुरा में पार्षद प्रत्याशियों के साथ गोष्ठी की। सीओ सिटी नितिन लोहनी की अध्यक्षता और थानाध्यक्ष वनभूलपुरा की मौजूदगी में ऐवाने जहूर बैंक्वेट हॉल में गोष्ठी हुई। जिसमें लगभग 50 पार्षद प्रत्याशी मौजूद रहे। जिन्हें चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेश निर्देशो से अवगत कराया गया। सभी को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने और निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग की अपील की। पुलिस ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर कोई भी पार्षद प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।