एमबीपीजी कॉलेज में छुट्टियां घोषित होने पर पहुंची पीएसी
हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। एमबीपीजी कॉलेज में लंबे समय से पीएसी और पुलिस कर्मियों
हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। एमबीपीजी कॉलेज में लंबे समय से पीएसी और पुलिस कर्मियों की तैनाती की प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी की मांग पुलिस प्रशासन ने सुन ली है। बुधवार सुबह पुलिस प्रशासन ने एक प्लाटून पीएसी और पुलिस कर्मियों को एहतियातन कॉलेज में तैनात कर दिया है।
खास बात यह है कि पीएसी उस वक्त कॉलेज में तैनात की गई है जब बुधवार से शनिवार तक दशहरा अवकाश की घोषणा हो चुकी है। कॉलेज सोमवार को खुलना है। भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि कॉलेज में शांति व्यवस्था के लिए पीएसी और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। यदि शहर में कोई बड़ा घटनाक्रम होता है तो पीएसी को उस जगह पर भेजा जाएगा। हालांकि कॉलेज में बीते एक माह से छात्र नेताओं की गुंडागर्दी को देखते हुए प्राचार्य लंबे समय से कॉलेज में पीएसी और पुलिस कर्मियों की तैनाती की मांग कर रहे थे।
कोट
हम लंबे समय से कॉलेज में पीएसी और पुलिस तैनात करने की मांग कर रहे थे। बुधवार सुबह कुछ पुलिसकर्मी कॉलेज में आए हैं। उनको रहने के लिए दो कमरे उपलब्ध करा दिए गए हैं। अभी कॉलेज में शनिवार तक दशहरा अवकाश है। सोमवार को कॉलेज खुलेगा।
डॉ. एनएस बनकोटी, प्राचार्य एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।