वनभूलपुरा में नशे की 50 गोलियों संग दो गिरफ्तार
हल्द्वानी में वनभूलपुरा पुलिस ने दो आरोपियों को नशे की 50 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों ने एक मेडिकल स्टोर संचालक को धमकी दी थी। पुलिस ने उन्हें पकड़कर थाने ले जाकर पूछताछ की, जिसके बाद...

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। वनभूलपुरा पुलिस ने दो आरोपियों को नशे की 50 गोलियों संग गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविवार रात वनभूलपुरा पुलिस गश्त पर थी। इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि लाइन नंबर-16 गफ्फारी मस्जिद के पीछे न्यू नशा मेडिकल स्टोर के सामने झगड़ा हो रहा है। पुलिस पहुंची तो एक व्यक्ति ने अपना नाम बसंत विहार मुखानी निवासी उमेश पंत बताया। उनका कहना था कि वह न्यू शमा मेडिकल स्टोर के संचालक हैं। उमेश ने पुलिस को बताया कि कुछ देर पहले दो लड़के उनके मेडिकल स्टोर पर आकर नशे की गोली मांग रहे थे। उन्होंने गोली देने से मना किया तो उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर चले गए। कुछ देर बाद दोनों लड़के आए और उनके काउंटर पर नशे की गोलियां रख दी। दोनों को उन्होंने पकड़ रखा था। पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर एक आरोपी ने अपना नाम गफारी मस्जिद लाइन नंबर 17 निवासी सलमान व दूसरे ने लाल मस्जिद के पीछे लाइन नंबर 17 निवासी अमन बताया। पुलिस दोनों को उठाकर थाने ले गई। उनके पास नशे की 50 गोलियां बरामद हुईं। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।