एआईपीएनबीओए 17 मार्च से फिर करेगा आंदोलन
हल्द्वानी में ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन नई स्थानांतरण नीति और अन्य मांगों को लेकर 17 मार्च से आंदोलन करेगा। 28 और 29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल की योजना है, जिसमें बैंक कर्मचारियों...

हल्द्वानी। ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन एआईपीएनबीओए की ओर से नई स्थानांतरण नीति और पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 17 मार्च से फिर आंदोलन करेगा। इस दौरान एआईपीएनबीओए उत्तराखंड के सहायक महासचिव हिमांशु बृजवाल ने बताया कि 28 और 29 मार्च को पीएनबी नई ट्रांसफर पालिसी के ख़िलाफ़ देशव्यापी हड़ताल करेगा। उन्होंने कहा कि पीएनबी के कर्मचारियों की ओर से ऑफिस कार्य के बाद 28 मार्च तक लगातार प्रदर्शन किया जाएगा। कहा कि बैंक प्रबंधन की ओर से मेडिकल एड का भुगतान, पीएलआई के एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। कहा कि बदले की भावना से अधिकारियों को चार्जशीट दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।