पीएम यशस्वी योजना में ईसीबी वर्ग के छात्र भी आएंगे
भीमताल में पीएम यशस्वी योजना के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति और सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। पहली बार कक्षा 9 और 10 के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों को भी शामिल किया...
भीमताल, संवाददाता। अब पीएम यशस्वी योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र-छात्राओं के साथ ही सामान्य वर्ग के गरीब परिवार के छात्र-छात्राओं को भी छात्रवृत्ति का लाभ मिल सकेगा। इस वर्ष से राज्य में पहली बार पूर्वदशम छात्रवृत्ति में कक्षा 9 और 10 के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) के छात्र-छात्राओं को भी शामिल किया गया है। इस श्रेणी में सामान्य जाति के आर्थिक रूप से वंचित विद्यार्थी भी आते हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि योजना में केवल सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं ही लाभ ले सकते हैं। साथ ही संबंधित विद्यार्थी के अभिभावकों की वार्षिक आय ढाई लाख रुपये तक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को शिक्षा जारी रखने के लिए छात्रवृत्ति के रूप में चार हजार रुपये दिए जाते हैं। पीएम यशस्वी योजना के तहत इस वर्ष से पूर्वदशम छात्रवृत्ति के लिए ओबीसी के साथ ईबीसी वर्ग के छात्रों को शामिल किया गया है। उक्त योजना के पात्र छात्र-छात्राएं एनएसपी पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।