सरकारी टैंकरों के पानी से नहीं बुझ रही लोगों की प्यास
हिम्मतपुर तल्ला, खेड़ा, बची नगर, छड़ायल सुयाल नलकूप खराब चल रहे हैं। इन पर आश्रित 15 हजार से ज्यादा आबादी को पानी नहीं मिल पा रहा...
हिम्मतपुर तल्ला, खेड़ा, बची नगर, छड़ायल सुयाल नलकूप खराब चल रहे हैं। इन पर आश्रित 15 हजार से ज्यादा आबादी को पानी नहीं मिल पा रहा है।
जल संस्थान की ओर से इन इलाकों में पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं, लेकिन जनता की दैनिक जरूरत पूरी नहीं हो पा रही है। इसलिए लोग प्राइवेट टैंकरों से खरीद कर पानी पीने को मजबूर हैं। इसमें बड़ी आबादी ऐसी भी है, जो टैंकर से खरीद कर पानी पीने में सक्षम नहीं है। जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता पंकज उपाध्याय ने बताया कि शनिवार को प्रभावित क्षेत्रों में सप्लाई के लिए 7 टैंकर लगाए गए थे। इनकी मदद से 30 कॉलोनियों में करीब 60 चक्कर लगाकर पानी पहुंचाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।