अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़
हल्द्वानी में होली के बाद अस्पतालों में मरीजों की भीड़ देखी गई। बेस अस्पताल और डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल में लंबी लाइनें थीं, जहां मरीजों को बिलिंग में दिक्कतें आ रही थीं। अल्ट्रासाउंड केंद्र बंद था...
हल्द्वानी। होली के अवकाश के बाद अस्पतालों के खुलने पर सोमवार को बेस अस्पताल और डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल में सवेरे से ही मरीज की भीड़ देखी गई। बेस अस्पताल में मेडिसिन विभाग और हड्डी रोग विभाग में मरीजों की लंबी लाइन थी। वही डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल में भी मरीज अच्छी संख्या में पहुंचे। मरीज को बिलिंग कराने में सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बंद रहा अल्ट्रासाउंड सेंटर
डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल में तैनात एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर सौरव शर्मा को मातृ शोक होने के चलते अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहे हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अरुण जोशी ने बताया कि जल्द फिर से अल्ट्रासाउंड चालू होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।