किसानों को जल्द मिलेगी 19वीं की सम्मान निधि की किस्त
महत्वपूर्ण :: नैनीताल। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत नैनीताल जिले के 65 हजार से अधिक किसानों को 18वीं किस्त का भुगतान किया जा चुका है। 19वी
नैनीताल। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत जिले के 65 हजार से अधिक किसानों को 18वीं किस्त का भुगतान किया जा चुका है। 19वीं किस्त जल्द केंद्र सरकार की ओर से जारी की जाएगी। मुख्य कृषि अधिकारी ऋतु कुकरेती जुयाल ने बताया कि जिले में पंजीकृत किसानों की संख्या 65,795 है। इनमें से 969 की ई-केवाईसी अभी लंबित है। 1870 किसानों को अपने बैंक खाते से आधार लिंक कराना है। वहीं, 278 किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री होनी है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों की अब तक ई-केवाईसी, आधार लिंक और लैंड सीडिंग नहीं हो सकी है, वे कृषि विभाग के विकासखंड/न्याय पंचायत स्तर पर कार्यरत कार्मिक या निकटतम जन सूचना केंद्र पर जाकर अपना सम्मान निधि खाता अपडेट करा सकते हैं। इसी के बाद उन्हें लंबित भुगतान हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।