Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीOver 1 Lakh Consumers in Nainital Risk Losing Ration Due to KYC Non-compliance

जिले के 1.09 लाख उपभोक्ताओं का सरकारी राशन बंद होगा

सख्ती :: - 2,46,817 में से अब तक केवल 1.36 लाख ने ही कराई केवाईसी - ⁠खाद्य आपूर्ति विभाग ने 15 नवंबर तक केवाईसी कराना किया था अनिवार्य - ⁠सत्यापन न क

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 16 Nov 2024 01:29 AM
share Share

नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल जिले के एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं का सरकारी राशन बंद हो सकता है। केवाईसी न कराना इसकी वजह है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने 15 नवंबर तक सभी उपभोक्ताओं से केवाईसी अनिवार्य तौर पर करा लेने को कहा था।

जिले में कुल राशन कार्ड धारकों की संख्या 2,46,817 है। इनमें से राज्य खाद्य सुरक्षा योजना यानी एसएफवाई (पीला कार्ड) से जुड़े 1,13,786 व प्राथमिक परिवार (सफेद कार्ड) के 1,15,197 उपभोक्ता हैं। जबकि, अंत्योदय यानी गुलाबी कार्ड धारक उपभोक्ताओं की संख्या 17834 है। विभाग ने सभी कार्ड धारकों को केवाईसी करा लेने को कहा था। इसके लिए बाकायदा शिविर भी लगाए गए। 15 नवंबर तक केवाईसी कराने की अंतिम तिथि थी। विभाग से प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें, तो एसएफवाई से जुड़े 1,10,615, अंत्योदय के 13,917 और प्राथमिक परिवार के 12,385 कार्ड की ही केवाईसी उपभोक्ताओं ने कराई है।

:::::::

इन दस्तावेजों के आधार पर होना है सत्यापन

किसी भी उपभोक्ता को केवाईसी कराने के दौरान अपने नजदीकी राशन दुकान पर जाकर फिंगरप्रिंट वेरीफीकेशन करना है। इसके अलावा जिला पूर्ति विभाग के कार्यालय में परिवार के मुखिया की फोटो, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र लेकर जाना होता है। इसी के आधार पर उपभोक्ता का सत्यापन किया जाता है।

आंकड़ों पर नजर

राशन कार्ड कुल उपभोक्ता केवाईसी नहीं

एसएफवाई 1,13,786 3,171

प्राथमिक परिवार 1,15,197 1,02,812

अंत्योदय 17,834 3,917

कोट ::

सभी राशन कार्ड धारकों को 15 नवंबर तक केवाईसी करा लेने को कहा गया था। केवाईसी न कराने वाले उपभोक्ताओं का राशन बंद होगा या कार्ड निरस्त होगा, इसपर फैसला शासन से आदेश प्राप्त होने के बाद लिया जाएगा।

- विजय जोशी, प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी नैनीताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें