सरकार की संवेदनशीलता समाप्त हो गई है: यशपाल
- केदारनाथ आपदा पीड़ितों की मदद करने की जगह आंख फेर रही सरकार -
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता केदारनाथ आपदा पीड़ितों को लेकर मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बयान जारी कर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज सरकार की संवेदनशीलता समाप्त हो गई है। वह हाल की केदारनाथ आपदा पीड़ितों की कोई सुध नहीं ले रही है। यही नहीं सरकार ने आपदा में हताहत, गुमशुदा, घायलों और बीमारों की कोई सूचना तक जारी नहीं की है। उन्होंने कहा कि सरकार की असंवेदनशीलता का पता उनको 31 जुलाई केदारनाथ आपदा में गौरीकुंड से लापता चल रहे हिमांशु नेगी (22) के परिजनों से मिलने के बाद लगाया। हिमांशु नेगी गैरसैण विधानसभा परिसर से लगे गांव परवाड़ी का निवासी हैं। उनके पिता नरेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि केदारनाथ में आपदा के शाम से हिमांशु का फोन न लगने पर वह 3 अगस्त को सोनप्रयाग पंहुचे। 12 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज हो पाई है। परिजनों का आरोप है कि प्रशासन हमेशा एक ही जबाब दे रहा है कि, रेस्क्यू जारी है। इससे पता चलता है कि सरकार पूरी तरह से असंवेदनशील हो चुकी है। कहा कि आपदा पीड़ितों की मदद के लिए सरकार को विशेष सेल बनाना चाहिए था जो आपदा के 20 दिन बाद अभी तक नहीं बना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।