Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsOnline Transit Pass Initiative Launched in Haldwani Forest Division

ट्रांजिट पास को लेकर कार्यशाला संपन्न

- फोटो समाचार हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग में डिवीजन के सभागार में ट्रांजिट

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 6 Jan 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on

हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग में डिवीजन के सभागार में ट्रांजिट पास को ऑनलाइन शुरू करने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। सोमवार को हुई कार्यशाला में वन अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। वन निगम के एमडी जीएस पांडे ने कहा कि वन विभाग का राज्य में ट्रांजिट पास का शत-प्रतिशत ऑनलाइन करने पर जोर है। इसके लिए नेशनल ट्रांजिट पास सिस्टम से ऑनलाइन पास जारी किए जा सकेंगे। यह सिस्टम केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का महत्वपूर्ण अध्यादेश है। वन उपज के क्रेताओं के लिए डिजिटली ट्रांजिट पास जारी करने के लिए डिजाइन किया गया है। इससे पारदर्शिता, दक्षता और उपयोगकर्ता को सुविधा मिलेगी। यह ट्रांजिट पास देश भर में मान्य होता है। उन्होंने वन विभाग और वन निगम के बीच समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया। रेंज एवं वन निगम डिपो के अधिकारियों, कंप्यूटर ऑपरेटरों को एनटीपीएस में ट्रांजिट पास के लिए आवेदन, पंजीयन, स्वीकृति की प्रक्रियाओं पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। कुमाऊं सीसीएफ डॉ. धीरज पांडे ने कहा कि कुमाऊं की सभी वन डिवीजनों में इसे तत्परता से लागू किया जाएगा। कार्यशाला का संचालन टनकपुर डीएसएम मुदित आर्य ने किया। इस दौरान डीएफओ तराई पूर्वी हिमांशु बागड़ी, प्रशिक्षु आईएफएस आदित्य रत्न, आरएम रामनगर हरीश पाल, डीएसएम हल्द्वानी उपेंद्र बर्त्वाल, डीएसएम रामनगर जगदीश आर्य आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें