यूओयू में दूरस्थ शिक्षा को लेकर व्याख्यान
हल्द्वानी में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड आईटी द्वारा ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया। इसमें इग्नू के प्रो. संदीप सिंह रावत ने दूरस्थ शिक्षा के महत्व और...
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में दूरस्थ शिक्षा के उत्थान के लिए शुक्रवार को स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड आईटी विभाग की ओर से ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित किया गया। इसमें दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। इग्नू के विशेषज्ञ प्रो. संदीप सिंह रावत ने दूरस्थ शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बेहतर रणनीति अपनाकर छात्र इसका भरपूर लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्लेटफार्म में छात्र अधिकांश अवसरों को गंवा देते हैं। किस प्रकार मुक्त और दूरस्थ शिक्षा हमें लचीला और उदार मंच प्रदान करता है। इस दौरान प्रो.जितेंद्र पाण्डे, प्रो. आशुतोष भटट, डॉ. बालम सिंह, आशीष, डॉ. शिल्पा, रिया, ललिता, डॉ. नीलिमा आदि फैकल्टी सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।