Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीOn the first day of board exams blooming faces from simple Hindi paper

इंटर बोर्ड में पहले दिन 188 ने छोड़ी परीक्षा

- परीक्षा में समय से पहले उपस्थिति से बच्चों में दिखा उत्साह

हिन्दुस्तान टीम हल्द्वानीFri, 1 March 2019 07:10 PM
share Share

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गईं। पहले दिन पहली पाली में सुबह दस से एक बजे तक इंटरमीडिएट हिन्दी का पहला पेपर हुआ। आसान पेपर देखकर परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे। पहला पेपर बेहतर से होने के बाद वह उत्साह से लबरेज नजर आए। पहले दिन जिले में 188 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी, इस दौरान कोई भी नकलची नहीं पकड़ा गया।

हल्द्वानी ब्लॉक में 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें हाईस्कूल के 4352 और इंटरमीडिएट के कुल 3933 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। शुक्रवार को परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा के लिए पूरी चौकसी रही। केंद्रों में प्रवेश से पहले सघन चेकिंग हुई। कुछ केंद्रों में सचल दस्तों ने भी छापे मारे।

पहले दिन का आसान पेपर देखकर खुशी हुई। पेपर में सभी सवाल पढ़े ही आए। शुरुआत से अंत तक किसी भी सवाल में सोचने वाली स्थिति नहीं रही।

- नेहा बेरी

जो स्कूल में पढ़ा और जिनकी तैयारी की, वही आया। आगे भी इसी तरह पढ़ा पेपर आए तो बहुत अच्छा परिणाम आएगा।

- रहनुमा

सिलेबस के अनुसार पेपर देखते ही दिल खुश हो गया। एक मिनट भी पेन रोकने का वक्त नहीं मिला। 90 फीसदी तक नंबर आने की उम्मीद है।

- ललिता

45 मिनट पहले ही पेपर पूरा कर दिया। 99 फीसदी पेपर में सब पढ़े उत्तर ही दिए। शुरूआत बहुत अच्छी हुई। जो यूं ही बनी रहे।

-पूजा भट्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें