निकाय चुनाव के लिए 25 नोडल अधिकारी तय किए
जिम्मेदारी -निकाय चुनाव के संबंध में नोडल अधिकारियों की कल नैनीताल में बैठक -चुनाव में
जिम्मेदारी -निकाय चुनाव के संबंध में नोडल अधिकारियों की कल नैनीताल में बैठक
-चुनाव में 6000 कार्मिकों की ड्यूटी के लिए एनआईसी ने डाटा एंट्री तैयार की
भीमताल, संवाददाता। जिला प्रशासन और पंचास्थानी कार्यालय ने नैनीताल जिले में नगर निकाय चुनाव के लिए 25 नोडल अधिकारी तय कर दिए हैं। ये नोडल अधिकारी निकाय चुनाव में अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। निकाय चुनाव के संबंध में छह नवंबर को नैनीताल में नोडल अधिकारियों की बैठक रखी गई है।
पंचास्थानी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक कैलाश सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में निकाय चुनाव के लिए तैयारियां की पूरी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिले में 25 नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में 6000 कार्मिकों की ड्यूटी के लिए एनआईसी ने डाटा एंट्री तैयार कर ली है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जो भी दिशा-निर्देश मिल रहे हैं, उसके अनुरूप कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में 164 मतदान केंद्र और 390 मतदान स्थल तय किए गए हैं।
ये हैं नोडल अधिकारी
एसएसपी नैनीताल-कानून व्यवस्था, सीडीओ-नगर निकाय संपूर्ण निर्वाचन, एडीएम वित्त-मतदान मतगणना मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति, डीडीओ-मतदान मतगणना सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक, नैनीताल-मत पेटिकाओं का प्रशिक्षण, एडीएम वित्त एवं राजस्व-निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत आदर्श आचरण संहिता का पालन, आरटीओ हल्द्वानी-वाहनों की व्यवस्था, सीवीओ, नैनीताल-मतदान सामग्री व्यवस्था, डीएसटीओ, नैनीताल-डाटा मैनेजमेंट एवं कम्युनिकेशन प्लान, डीएसओ-खान-पान व्यवस्था, सीटीओ, नैनीताल-निर्वाचन व्यय लेखा की जांच, नगर आयुक्त, हल्द्वानी-प्रोटोकॉल प्रेक्षक व्यवस्था, जिला समाज कल्याण अधिकारी-दिव्यांग मतदाताओं का चिह्नीकरण, एसडीएम, लालकुआं-मतपत्र मुद्रण, जिला सूचना अधिकारी-मीडिया मैनेजमेंट, जिला कार्यक्रम अधिकारी-निर्वाचन कंट्रोल रूम व्यवस्था, एक्सईएन, लोनिवि, हल्द्वानी-अस्थाई बैरिकेडिंग एवं फर्नीचर व्यवस्था, समस्त अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड, जिला नैनीताल-विद्युत व्यवस्था, अधिशासी अभियंता, जल संस्थान-पेयजल व्यवस्था, सीएमओ, नैनीताल-चिकित्सा व्यवस्था, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर, हल्द्वानी-निर्वाचन मार्केटिंग दर निर्धारण, उप निदेशक जलागम हल्द्वानी-शिकायत प्रकोष्ठ, जीएम, डीआईसी, हल्द्वानी-उपकरण व्यवस्था, सहायक परियोजना निदेशक, डीआरडीए-बैठक व्यवस्था और कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी, भीमताल-पोस्टल बैलेट व्यवस्था के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।