Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीNHM Review Meeting Reveals Low Girl Birth Rate in Haldwani Commissioner Orders Ultrasound Machine Checks

जिले में हल्द्वानी में सबसे कम 886 बेटियां हुई पैदा

- कमिश्नर द्वारा एनएचएम की समीक्षा बैठक में हुआ खुलासा - कमिश्नर ने निजी अस्पतालों

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 4 Sep 2024 04:57 PM
share Share

समीक्षा बैठक - कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई एनएचएम की समीक्षा बैठक में हुआ खुलासा

- कमिश्नर ने निजी अस्पतालों की अल्ट्रासाउंड मशीनों की जांच के आदेश दिए

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। नैनीताल जिले के आठ विकासखंडों में में हल्द्वानी ऐसा ब्लॉक है, जहां 2023-24 में सबसे कम बेटियां पैदा हुई हैं। यह खुलासा बुधवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की समीक्षा बैठक में हुआ। समीक्षा के दौरान नैनीताल जिले के आठ विकासखंडों में हल्द्वानी ब्लॉक का लिंगानुपात 1000 के सापेक्ष केवल 886 यानि सबसे कम पाया गया। कमिश्नर रावत ने सीएमओ नैनीताल डॉ. एचसी पंत को निर्देश दिए कि जिले के सभी निजी चिकित्सालयों की अल्ट्रासाउन्ड मशीनों की चेकिंग की जाए। कमिश्नर ने कहा कि यदि कोई अनधिकृत कार्य का दोषी पाया जाए तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाए। बैठक में कुमाऊं मंडल के निदेशक स्वास्थ्य डॉ. नर सिंह गुंज्याल, सीएमओ डॉ. एचसी पंत, सीएमओ ऊधमसिंह नगर डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. एमसी तिवारी, डॉ. हरेंद्र, संयुक्त निदेशक अर्थ संख्या राजेन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

सीएचसी की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करें

कमिश्नर रावत ने कुमाऊं मंडल के सभी जिलाधिकारियों को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए होम गार्ड या पीआरडी जवानों की तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिलों के सीएमओ को निर्देश दिए कि अस्पताल में तैनात किए गए गार्डों की सख्ती के साथ मॉनिटरिंग की जाए।

मानसिक समस्या होने पर टोल फ्री नंबर पर करें फोन

कमिश्नर रावत ने लोगों से मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्या, परामर्श और जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18008914416 पर संपर्क करने को कहा। कमिश्नर ने कहा कि इस नंबर पर संपर्क करने पर उक्त व्याधि से बचाव के संबंध में उचित परामर्श मिल सकेगा।

यह है जिले के आठ ब्लॉक में लिंगानुपात

हल्द्वानी-886

बेतालघाट-967

बैलपड़ाव-979

भीमताल - 981

ओखलकांडा-1000

रामगढ़- 1000

धारी - 1137

कोटाबाग -1471

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें