समय से पहले सुधरा गौला पुल, ट्रैफिक शुरू
-एनएचएआई ने चार दिन में की पुल की मरम्मत हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता गौलापार बाईपास
-एनएचएआई ने चार दिन में ही पूरी कर ली पुल की मरम्मत -पुल चालू होने से नैनीताल रोड पर भी जाम से मिली राहत
हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। गौलापार बाइपास से नरीमन तिराहे के बीच गौला पुल की एनएचएआई ने मांगे समय से तीन दिन पहले ही मरम्मत कार्य पूरा कर दिया है। पुल को यातायात के लिए खोल भी दिया है। इससे नैनीताल और पहाड़ की ओर से सितारगंज, खटीमा जाने वाले वाहन चालकों को सहूलियत हुई है। साथ ही दोपहर में पहाड़ की ओर जाने वाले मालवाहक वाहन चालकों को भी राहत मिली है।
यह पुल हालिया बारिश में खस्ताहाल हो गया था। पुल पर हुए गड्ढों के कारण वाहनों को निकलने में मुश्किल हो रही थी। पुल को सुधारने के लिए बीती 27 अगस्त से काम शुरू किया था। इस दौरान 2 सितंबर तक पुल को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद किया गया था। लेकिन एनएचएआई ने 30 अगस्त को ही पुल की मरम्मत का काम पूरा कर लिया। इसे यातायात के लिए खोल देने से नैनीताल रोड पर भी जाम से राहत मिली है। एनएचएआई की प्रोजेक्ट मैनेजर मीनू ने बताया कि पुल पर मरम्मत का काम पूरा हो गया है। अन्य काम किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।