जमरानी बांध: बेटियों को भी मिलेगा नए मायके में घर
देवेंद्र रौतेला हल्द्वानी। जमरानी बांध से प्रभावित बेटियों को भी जल्द ही अपने नए

देवेंद्र रौतेला हल्द्वानी। जमरानी बांध से प्रभावित बेटियों को भी जल्द ही अपने नए मायके में घर मिलेगा। इसके लिए प्राग फार्म में बनाए गए मास्टर प्लान में जगह निर्धारित कर दी गई है। यहां 2021 के बाद विवाहित बेटियों को पचास वर्ग मीटर भूखंड में मकान बनाकर दिया जाएगा। वहीं 2021 में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाली अविवाहित बेटियों के लिए भी घर बनाया जाएगा।
पेयजल और सिंचाई की जरूरत को पूरा करने के लिए गौला नदी के अपर स्ट्रीम में जमरानी बांध बनाए जाने की प्रक्रिया तेज गति से की जा रही है। प्रस्तावित बांध स्थल से नदी का रुख बदलने के लिए जरूरी कार्रवाई सिंचाई विभाग की जमरानी परियोजना इकाई कर रही है। इसके साथ ही डूब क्षेत्र से प्रभावित हो रहे लोगों का पुनर्वास करने की तैयारी की जा रही है। उन्हें किच्छा के नजदीक प्राग फार्म में बसाया जाना है। इसके लिए विभाग ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। बनाए गए प्लान के तहत श्रेणी सी के 223 ग्रामीणों को यहां पचास वर्ग मीटर के भूखंड में विभाग मकान बनाकर देगा। इसमें प्रभावित परिवारों की बेटियों को भी शामिल किया गया है। इसके लिए 2021 में 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाली बेटियों के नाम शामिल किए हैं। इसके बाद विगत सालों में इनका विवाह होने के बाद भी इन्हें घर मिलेगा। ऐसे में बेटियों को अपने नए मायके में घर मिलने जा रहा है।
मुआवजे भी हकदार हैं बेटियां
2021 में 18 साल की उम्र पूरी करने वाली अविवाहित बेटियां को भी विभाग मुआवजे का भुगतान कर रहा है। विवाह होने पर उन्हें विवाह प्रमाण पत्र देने पर मुआवजा दिया जा रहा है। विभाग के अनुसार सूची में शामिल अधिकांश बेटियों को मुआवजे की राशि का भुगतान कर दिया गया है।
श्रेणी ए के प्रभावितों को मिलेगा सौ वर्ग मीटर का भूखंड
जमरानी बांध के निर्माण के बाद जिन ग्रामीणों के मकान के साथ ही पूरी कृषि भूमि डूब रही है उन्हें श्रेणी ए में शामिल किया गया है। मास्टर प्लान के अनुसार उन्हें सौ वर्ग मीटर भूखंड मकान बनाने के दिए जाने के साथ ही एक एकड़ कृषि भूमि दी जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के मानक के अनुसार बनेंगे मकान
श्रेणी सी के बांध प्रभावितों के लिए विभाग प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तय मानकों का पालन करेगा। इस योजना के अनुसार बनाए गए डिजाइन में प्रभावितों के लिए भवन बनाएगा। ऐसे में सभी 233 लाभार्थियों के मकान एक समान दिखाई देंगे।
कोट -
जमरानी बांध के प्रभावितों के पुनर्वास के लिए मास्टर प्लान बनाया गया है। इसमें 2021 में 18 साल की उम्र पूरी करने वाली बेटियों को मकान बनाकर दिए जाएंगे।
-ललित कुमार, उपमहाप्रबंधक जमरानी परियोजना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।