केनरा बैंक की कठघरिया में नई शाखा शुरू
हल्द्वानी में केनरा बैंक की नई शाखा का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने किया। यह शाखा जमा, ऋण और रेमिटेंस जैसी सेवाएं प्रदान करेगी। नई शाखा में ऑनलाइन बैंकिंग और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के...
हल्द्वानी। केनरा बैंक की शुक्रवार को कठघरिया में नई शाखा शुरू हो गई है। इसका उद्धाटन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक और अंचल प्रमुख दिल्ली राजेश कुमार सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए बैंक लगातार काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि नई शाखा लोगों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जमा, ऋण और रेमिटेंस सहित विभिन्न बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगी। शाखा में ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं सहित अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी की सुविधा होगी। जिससे लोगों को सुविधाजनक और परेशानी मुक्त बैंकिंग प्रदान की जाएगी। क्षेत्रीय प्रमुख हनीश बाबू टीपी ने बताया कि हल्द्वानी शहर में केनरा बैंक की 9वीं शाखा है। इस असवर पर शाखा प्रमुख पंकज सिंह मेहता सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।